बस्तर संभाग

थाना ताड़ोकी के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक महोदय काकोर श्री शलभ कुमार सिन्हा सर के निर्देशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखाजूर श्री धीरेन्द्र पटेल, मार्ग दर्शन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अन्तागढ़ श्री अमर नाथ सिदार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13.05.2022 को थाना ताडोकी पुलिस ने छेडछाड के आरोपी को गिरफ्तार किया तथा क्षेत्र के रहने वाली प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रिपोर्ट पर थाना ताड़ोकी में अपराध कमांक 07 / 22 धारा 294, 323, 506,354 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 11.05.2022 को प्रार्थिया अपने पति व परिवार वालों के साथ घर पर मौजूद थी करीबन दोपहर 02.00 बजे घर में हरे राम नाम ग्राम कडेगा आया जिसे घर के आंगन में बिठाई जिसे चाय पानी दी उसी दौरान हरेराम नाग ने प्रार्थिया को बुरी नियत से बेईज्जत करने के इरादे से हाथ बाह पकड़ कर अपने तरफ खीचने लगा जिसे छोड़ाने का प्रयास करने लगी तो प्रार्थिया के कलाई को मरोड़ते हुये पीठ पर मारपीठ करने लगा तब प्रार्थिया अपने पति राहुल बघेल को आवाज लगाई आवाज सुन कर घर आंगन में हरेराम नाग से बीच बचाव कर छुड़ाया फिर भी हरेराम नाग गंदी-गंदी गाली गलोच करते हुये पुलिस रिपोर्ट लिखवाओगे तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा और वहां से भग गया था प्रार्थिया को बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करते हुये गाली गालोच कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किया प्रार्थिया कि रिपोर्ट बाद आरोपी को गिरफ्तार करने टीम गठित किया गयादिनांक 11.05.2022 को प्रार्थिया अपने पति व परिवार वालों के साथ घर पर मौजूद थी करीबन दोपहर 02.00 बजे घर में हरे राम नाम ग्राम कडेगा आया जिसे घर के आंगन में बिठाई जिसे चाय पानी दी उसी दौरान हरेराम नाग ने प्रार्थिया को बुरी नियत से बेईज्जत करने के इरादे से हाथ बाह पकड़ कर अपने तरफ खीचने लगा जिसे छोड़ाने का प्रयास करने लगी तो प्रार्थिया के कलाई को मरोड़ते हुये पीठ पर मारपीठ करने लगा तब प्रार्थिया अपने पति राहुल बघेल को आवाज लगाई आवाज सुन कर घर आंगन में हरेराम नाग से बीच बचाव कर छुड़ाया फिर भी हरेराम नाग गंदी-गंदी गाली गलोच करते हुये पुलिस रिपोर्ट लिखवाओगे तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा और वहां से भग गया था प्रार्थिया को बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करते हुये गाली गालोच कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किया प्रार्थिया कि रिपोर्ट बाद आरोपी को गिरफ्तार करने टीम गठित किया गया।

थाना ताड़ोकी के थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, सउनि देवनारायण बंजारे, प्र.आर. 298 उमेश कुमार मण्डावी, आर 798 रमेश नाग आर 810 कृष्णा नेताम आर 409 अमृत उयके आरोपी के पता तलाश पर दिनांक 13.05.2022 को ग्राम सरण्डी के बाजार पारा पता तलाश किये बाजार लाडी के पास एक अज्ञात व्यक्ति संदेहास्पद रूप से बैग लेकर बैठा मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम हरे राम नाग पिता फुलसिंह नाग उम्र 35 वर्ष साकिन कडेगा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा का होना बताया। जिसे प्रार्थिया से पहचान कराया गया घटना के आरोपी हरे राम नाग होना बतायी। आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर आरोपी को दिनांक 13.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top