बस्तर संभाग

बस्तर फाईटर्स की भर्ती प्रक्रिया का बैक्लॉग डॉक्युमेंट वेरिफ़िकेशन के लिए अंतिम मौक़ा . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरुप बस्तर संभाग के अंदरुनी वनांचल क्षेत्र के युवा- युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोजगार का अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली/नियमों के पालन में जिला उत्तर बस्तर कांकेर के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर्स आरक्षक के 300 पदों के लिए दिनांक 09.05.2022 से सिंगारभाट कांकेर मैदान में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ है।

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 09.05.2022 से दिनांक 15.05.2022 तक अभ्यर्थियाें के कागजात जांच किये जा रहे हैं। दिनांक 15.05.2022 तक अभ्यर्थियाें के कागजात जांच कराने का अंतिम दिन है, यदि कोई अभ्यर्थी अपना कागजात जांच नही करा सका छुट गया हो तो दिनांक 15.05.2022 को सिंगारभाट कांकेर मैदान में आकर अपने कागजात की जांच करा सकता है।

दि०16/05/2022 से भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत शारीरिक माप व शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया प्रारंभ किया जा रहा है, जिन अभ्यर्थियों को कागजात जाँच उपरांत पात्र घोषित किया गया है, वह अभ्यर्थी अपने-अपने रोल नम्बर अनुसार तय दिनाँक को प्रातः 05:00 बजे से 07:00 बजे के मध्य सिंगारभाट मैदान मे उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेवे। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित समय का ध्यान रखे,निर्धारित समय पर उपस्थित न होने पर रजिस्ट्रेशन मे विलंब होगा। श्री शलभ कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, भर्ती प्रक्रिया पुरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से होगी, भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवक/युवतियॉं किसी भी ठगों के प्रलोभन व झांसे में न आवे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top