

माँ शितला के पावन धरा धाम ग्राम दसपुर में शुक्रवार को जड़ी बूटियों का प्रचार प्रसार एवं औषिधियों कि जानकारी देने हेतु विभिन्न ग्राम के ऋषि पंचमी टोलियों का एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजित कि गई जहाँ लगभग 40 ग्राम से पहुचे ऋषि पंचमी कि टोलियां शामिल हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, कांग्रेष कमेटी प्रवक्ता महेन्द्र यादव अन्य अतिथियों में जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, देव समिति अध्यक्ष मणेसिंग कावड़े, सरपंच आसोबाई साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

मूख्ष् अतिथ् श्री शोरी का नर्तक दल आतुरगांव के नर्तक दल द्वारा स्वागत किया गया, कार्यक्रम विधायक शोरी, रोमनाथ जैन, रामचरण कोर्राम ने संबंोधित करते हुए आयुर्वेद (जड़ी-बुटी) दवाईयो का प्रचार रसायनिक दवाईयों से पूर्णतः मूक्ति दिलाने विलूप्त हो रही जड़ी बुटियों को खोजकर रोगी का निःशुल्क ईलाज एवं सेवा औषधी पौधो के प्रति लोगो में जन जाग्रति पैदा करने की बात कही गई कार्यक्रम में किशनपुरी से पुहँचे वैधराज सियाराम ने दिव्य औषधियों का वितरण एवं निःशुल्क ईलाज सहित जड़ी बुटी दवाई दुधी, लायचा, सुवाबन, बड़ेपाट जड़ी, चिरचिडा, बनसेस, गुड़सुपडी, पाटजड़ी, ढाई, महालीम, चिरायता, भोईलीम की जानकारी दी गई कार्यक्रम में सूर्या नेताम, देव कुमार साहू, महेन्द्र सलाम, कन्हैया उसेण्डी, ईश्वर कावड़े, उत्तम जैन, देवचंद मण्डावी, गोर्वधन साहू, मंशाराम नेताम, रजमन सलाम, खेमिन सलाम, जयंत श्रीवास्तव, गोविन्द राम पटेल, शंकर यादव, गायता सूरेश ठाकुर, कल्पना साहू, सीमा साहू, सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हनपुरी से पहुचे सतीश नेताम ने किया।