कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जन चौपाल एवं विशेष ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों का गुणात्मक ढंग से निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक विभाग को प्राप्त आवेदनों और उसके निराकरण की विस्तृत समीक्षा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल, वन विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, उद्यानिकी इत्यादि विभागों को प्राप्त आवेदनों की निराकरण की उनके द्वारा गहन समीक्षा किया गया।
जिले के सभी सहकारी समितियों में बीज की उपलब्धता बनाये रखने के लिए नोडल अधिकारी निर्देशित किया गया। शहरवासियों की समस्या व शिकायतों के निराकरण के लिए कांकेर शहर में जन चौपाल आयोजित करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में वन मण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर जाधव श्रीकृष्ण, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत के सीईओ सुमीत अग्रवाल, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने कांकेर विकासखण्ड के गांधी ग्राम कुलगांव में लघुवनोपज आधारित गतिविधियों जैसे-बेम्बू निर्माण, लाख प्रोसेसिंग, दोना पत्तल निर्माण, कोषा धागाकरण इत्यादि का आवासीय प्रशिक्षण प्रांरभ करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उससे आमदनी के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताया गया कि गांधी ग्राम कुलगांव में चिरौजी प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि यहॉ पर मछली आहार निर्माण ईकाई, मसाला उद्योग, दाल मशीन, लेयर फार्मिंग, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन एवं स्पॉन उत्पादन यूनिट, हाथ करधा बुनाई प्रशिक्षण इत्यादि गतिविधियां किया जा रहा है।