कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनुराग झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना विश्रामपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने थाना विश्रामपुरी कोडागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोपी कुंजन अतकारी पिता परमानंद अतकारी उम्र 25 निवासी फुंडेर थाना धनोरा जिला कोंडागांव के द्वारा मार्च 2022 में युवती को अलबेला पारा कांकेर में अपने परिचित के घर लेजा कर युवती के साथ दुष्कर्म किया तथा घटना की रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिया था विश्रामपुरी जिला कोंडागांव अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत घटनास्थल थाना क्षेत्र होने से मामले की केस डायरी थाना कांकेर में दिनांक 14/05/22 को प्राप्त होने पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 163/22 धारा 376,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना कांकेर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी कुंजन अतकारी पिता परमानंद अतकारी उम्र 25 निवासी फुंडेर थाना धनोरा जिला कोंडागांव को दिनांक 17/05/22 को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।