बस्तर संभाग

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर का बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बोर्ड द्वारा घोषित 2021.22 का कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर का परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवीं कुमारी वर्षा ने 91%,कु मोनिका नेताम87.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।बारहवीं कला संकाय से कु रीतू नेताम74.1%,कु योगेश्वरी नेताम71.2%अंक प्राप्त किए।विज्ञान संकाय से कु सविता 83.2प्रतिशत,कु प्रियंका ने 74.8%अंक प्राप्त किए।वाणिज्य संकाय से कु गीतेश्वरी 74.6%अंक प्राप्त किए।

12वीं में 92 छात्राएं शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर संस्था के प्राचार्य आर पी नेताम ने समस्त बच्चों को शुभकामनाएं एवम उनकी शानदार सफलता को दी हार्दिक बधाई दी।शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सतत् मार्गदर्शन व समस्त स्टाफ को भी इस उपलब्धि एवं बच्चों की शानदार सफलता पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भविष्य में भी इसी तरह सहयोग एवम मार्गदर्शन मिलता रहे और विद्यालय के बच्चे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top