कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत छठवॉ चरण सह सघन टी.बी, मोतियाबिंद, स्केबिज जॉच एवं उपचार अभियान 17 मई से 16 जून तक चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.एल. उईके ने जानकारी दी है कि कांकेर जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों का खून जॉच किया जायेगा।
पॉजिटिव पाये जाने पर तत्काल समूल उपचार किया जावेगा, साथ ही परिवार के प्रत्येक व्यक्तियों का टी.बी, मोतियाबिंद एवं स्केबिज की जॉच भी की जावेगी। यदि किसी भी व्यक्ति में मलेरिया धनात्मक पाये जाने पर स्थानीय खाद्य सामग्री खिलाकर दवा की प्रथम खुराक दल के द्वारा अपने सामने खिलाया जायेगा एवं बाकी बचे हुए दवा की खुराक प्रतिदिन मितानीन के द्वारा खिलाया जाकर दवा की खाली रेपर एकत्र किया जायेगा। पुनः एक माह बाद उक्त व्यक्ति का स्लाईड बनाकर मलेरिया जॉच की जायेगी।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.डी. के. रामटेके, जिला कार्यक्रम प्रबधंक डॉ. नीशा मोर्य, जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा, पीएमडीटी कॉर्डिनेटर प्रशांत झा, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर दीपक राजपूत, नेत्र सहायक अधिकारी मनोज केशरी, एमएलटी भूपेन्द्र राय, राजेश ठाकुर, एमटीएस गंगेश्वर प्रजापति और एफएलए कुमारी प्रियंका रवानी उपस्थित थे।