बस्तर संभाग

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले शराबियों पर पखांजूर पुलिस की कार्यवाही . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ सिन्हा के निर्देशन पर अति पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेन्द्र पटेल, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एम. डी. देशमुख के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर पुलिस के द्वारा दिनांक 16.05.2022 को ग्राम पीव्ही 09 के सार्वजनिक स्थाल तालाब पार में कुछ शराबीगण बैठकर शराब पी रहे की सूचना पर थाना पखांजूर के उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव एवं प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर के द्वारा शराब पीने वाले व्यक्तियों पर की कार्यवाही।

(1) तपन दास पिता स्व. श्री कन्हाई दास ग्राम पीव्ही 09 (2) नारायण कुण्डू पिता श्री ननीगोपाल कुण्डू निवासी 115 सत्यानंदपुर (3) विपुल तालुकदार पिता स्व. श्री धीरेन्द्र तालुकदार ग्राम पीव्ही 09 को शराब पीते हुए पकड़े जाने पर थाना पखांजूर में अपराधक्र 54 / 2022 55/2022, 56/2022 धारा 36 () (1) आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर चालान माननीय न्यायालय पखांजूर में 24 घण्टे के अंदर पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को 2000-2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top