कांकेर/बस्तर मित्र।
नगरपालिका कांकेर क्षेत्रांतर्गत वार्डों में मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, नगरपालिका के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मकबूल खान तथा समस्त पार्षदों की उपस्थिति में मोहल्ला जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। 19 मई गुरूवार को अलबेलापारा वार्ड में प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक अलबेलापारा सामुदायिक भवन में प्राथमिक शाला के पास एवं उदयनगर वार्ड में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक अटल आवास के सामने और माहुरबंदपारा वार्ड में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रामायण मंडली में मोहल्ला जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 20 मई शुक्रवार को जवाहर वार्ड में प्रातः 09 से 10 बजे तक चौपाटी के पास पीपल पेड़ के नीचे तथा आमापारा वार्ड में प्रातः 10 से 11 बजे तक रामायण मंडली के पास एवं मांझापारा वार्ड मेंं प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक वाचनालय भवन में मोहल्ला जनचौपाल आयोजित की जायेगी। 21 मई शनिवार को श्रीरामनगर वार्ड में प्रातः 09 से 10 बजे तक स्कूल के सामने गणेश मंच में तथा भण्डारीपारा वार्ड में प्रातः 10 से 11 बजे तक सांस्कृतिक भवन गौरा चौक एवं महादेव वार्ड में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक पुराना मटन मार्केट में मोहल्ला जनचौपाल लगाया जायेगा। 23 मई सोमवार को सुभाष वार्ड में प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक पटेल बर्तन भण्डार के पास मंदिर चौक में और अन्नपूर्णापारा वार्ड में प्रातः 10 से 11 बजे तक मोखला मांझी मंदिर परिसर तथा कंकालीनपारा वार्ड में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिवमंदिर के पास मोहल्ला जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा।
इसी तरह 24 मई मंगलवार को एम.जी. वार्ड में प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक नया कम्युनिटी हॉल में और जनकपुर वार्ड एवं अघननगर वार्ड का मोहल्ला जनचौपाल प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक यादव समाज भवन में आयोजित किया जायेगा। 25 मई बुधवार को शांति नगर वार्ड में प्रातः 09 बजे 10 बजे तक पोटाई धर्मशाला भवन में तथा राजापारा वार्ड में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक नीम चौरा चौक में और बरदेभाटा वार्ड में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक बरदेभाटा स्कूल के पास तथा 26 मई गुरूवार को शिवनगर वार्ड में प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक स्कूल परिसर में एवं शीतलापारा वार्ड में प्रातः 10 से 11 बजे तक भवानी चौक में मोहल्ला जनचौपाल आयोजित किया जायेगा।
मोहल्लावासी वार्ड की समस्या एवं शिकायत रख सकते हैं। नगरपालिका परिषद कांकेर द्वारा मोहल्ला जनचौपाल के लिए राजवीर चंद कौशिक को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिसका मोबाईल नम्बर 9407964946 है। मोहल्ला जन चौपाल में प्राप्त जनशिकायतों का वार्डवार एवं समस्या अनुसार प्रत्येक शिविर का रजिस्टर इन्द्राज का कार्य राजेश महानदिया के द्वारा किया जायेगा।