बस्तर संभाग

नाबालिग को बहला फुसला भगा लेजाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनुराग झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले का विवरण इस प्रकार है थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की बहन दिनांक 11.05.2022 के रात्रि करीबन 04.00 बजे गुमशुदा हो गई है प्रार्थी ने आशंका व्यक्त की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कांकेर में धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

विवेचना दौरान अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया गया पतासाजी के दौरान अपहृता को आरोपी सन्नीराम उसेण्डी पिता बिरसिंग उसेण्डी उम 21 साल निवासी खेडेगाव थाना दुर्गकोंदल के कब्जे से ग्राम खेड़ेगांव दुर्गकोंदल में बरामद किया गया गया अपहृता से पुछताछ किया गया अपहृत बालिका ने बताया कि आरोपी सन्नीराम उसेण्डी ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जा दुष्कर्म किया है जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी सन्नीराम को अंतर्गत धारा 363 366,376,376 (2)(ढ) भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट में आज दिनांक 18.05.2022 को गिरफ्तार किया गया ह । आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top