कांकेर/बस्तर मित्र।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा 22 मई दिन रविवार को दो पालियों आयोजित होगी, जिसमें 448 परीक्षार्थी प्रथम पाली पीईटी में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा में 873 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री जी.एस. नाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उसका मोबाईल नम्बर 94242-74982 है तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उसका मोबाईल नम्बर 79749-97827 है। उक्त परीक्षा हेतु शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर तथा शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है।