कांकेर/बस्तर मित्र।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मई को ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ मनाने का निर्णय लिया गया है। जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में आज आयोजित राजीवगांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीवगांधी की पूण्यतिथि के अवसर पर जनप्रतिनिधियों, किसानों और अधिकारी कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी शपथ लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी, संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, गौसेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमत ध्रुंव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पड़ोटी, मिथलेश शोरी, जनपद सदस्य राजेश भास्कर, जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई, कलेक्टर चन्दन कुमार, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।