बस्तर मित्र/कांकेर।
कांकेर जिले में उपलब्ध संसाधन एवं रोजगार की संभावनाओं से युवाओं को सक्षम बनाने लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत सिलाई और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में 20-20 सीटों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण के लिए 25 से 27 मई तक प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में कांउसलिंग का आयोजन किया गया है। कांकेर जिले के ऐसे युवा जो प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं वे इस काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रशिक्षण हेतु कक्षा 10वीं उत्तीर्ण एवं सिलाई में प्रशिक्षण के लिए कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उक्त कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, 03 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में आयोजित कांउसलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।