बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन 27 मई को चारामा में . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन 27 मई दिन शुक्रवार को चारामा के मिनी स्टेडियम में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी होंगे तथा अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के उपस्थिति में मुख्यमंत्री कन्या विवाह संपन्न कराया जायेगा।

महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह हेतु इच्छुक लाभार्थी को गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अथवा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत राशन कार्डधारी परिवार एवं छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी होना अनिवार्य है। विवाह के समय कन्या की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले कन्याओं के अभिभावकों को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड सहित संपर्क करना होगा। योजनांतर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए समस्त व्यय सहित अधिकतम 25 हजार रूपये व्यय का प्रावधान है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top