बस्तर संभाग

कलेक्टर एवं एसपी ने किया समर कैम्प का शुभारंभ . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर कैम्प ‘‘चाहतों की उड़ान’’ का शुभारंभ कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। कलेक्टर चन्दन कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैम्प के माध्यम से अपने छुट्टियों को आनंदमयी बनाने के साथ-साथ अपने अंदर के बाल कलाकार को एक नये आयाम देवें ताकि भविष्य में इसे याद रखा जा सके। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि समर कैम्प का आयोजन समय-समय पर विद्यालयों में आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके। समारोह को जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने भी संबोधित किया।

समर कैम्प के संयोजक संजीत श्रीवास्तव ने अतिथियों के स्वागत, भाषण में समर कैम्प के प्रतिवेदन का वाचन किया। इस दौरान विद्यार्थी आर्ट एंड क्राफ्ट ड्राईंग एवं पेन्टिंग वेस्ट मटेरियल से बेस्ट चीजों का निर्माण, संगीत के अंतर्गत गायन एवं लोक नृत्य एवं वेस्टन डांस तथा कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान के प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर्स के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के शिक्षकों की सेवाएं ली जावेगी। जिला प्रशासन के द्वारा समर कैम्प में विद्यार्थियों के लिए दोपहर के भोजन के साथ-साथ समर कैम्प में प्रयोग में लाई जाने वाली समस्त सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। विद्यार्थियों से अतिथियों के सम्मान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी समृद्धि गजबल्ला, जानवी रजक, चंचल करायत, विभूति साहू, पल्लवी जैन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संचालन स्वाती मानेक एवं गिरिश मण्डावी ने किया। इस अवसर पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन समन्वयक आनंद गुप्ता, प्राचार्य रचना श्रीवास्तव, आकांक्षी जिला के शिवम मिश्रा सहित प्रतिभागी के पालकगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top