बस्तर मित्र/कांकेर।
भानपुरी चौकी हलबा थाना नरहरपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के निवासी नंदेश्वर कुमार सिन्हा पिता स्वर्गीय राजूराम सिन्हा उम्र 44 वर्ष भानपुरी चौकी हलबा चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर बड़ी में रखे आई आर 36, 64 धान को तौलकर रखा था जिसे दूसरे दिन सुबह लगभग 6ः00 बजे उठकर देखा तो 3 बोरी धान, जिसकी वजन लगभग 1 क्विंटल 20 किलो ग्राम, जिसकी कीमत लगभग 1600 रू. रहा होगा जिसको अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि आसपास पता तलाश किए पर कोई पता नहीं चला तो उनके द्वारा दर्ज रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 43/22 धारा 380, 457 भादवि कायम किया गया। श्रीमान बालाजी सोमावार पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज कांकेर, पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर सलभ सिन्हा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी.एन. बघेल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में अपराध में तत्परता दिखाते हुए पुलिस चौकी हलबा टीम के द्वारा मुखबिर लगाया गया था। सूचना प्राप्त हुआ कि गांव का ही शंकर नेताम धान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है और उसने आसपास कोई खेती भी नहीं की है, तब शंकर नेताम के संबंध में पता तलाश किए एवं शंकर नेताम से धान के संबंध में पूछताछ करने पर पहले गोलमाल जवाब दे रहे थे जिससे कड़ाई से पूछताछ करने से दिनांक 22/05/2022 की रात्रि लगभग 12ः30 बजे नंदेश्वर कुमार सिन्हा के बाड़ी में रखे धान बोरी को चोरी कर ले कर आना बताया। आरोपी शंकर नेताम पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह नेताम उम्र 30 वर्ष जाति गोंड़ साकिन भानपुरी को दिनांक 24/05/2022 को 12ः40 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी 19 सौरभ उपाध्याय, सोनी दुष्यंत सिंह, दीवान प्रधान आर 633 सुखदेव रामदेव का विशेष योगदान रहा ।