बस्तर मित्र/कांकेर।
कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके के मार्गदर्शन में भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केंद्र खड़का के आश्रित वनांचल ग्राम भुरका में आज स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आई. के. सोम एवं डिप्टी डायरेक्टर हाशिम खान भी उपस्थिति थे।
शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सोम ने आयुष्मान कार्ड बनाने, रूटीन टीकाकरण, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के गतिविधियों के बारे में जन समुदाय को जानकारी दी। डिप्टी डायरेक्टर हाशिम खान ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताय कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच रही है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग ग्रामों का भ्रमण कर आंकलन किया जा रहा है। आज के शिविर में एलोपैथी के अलावा आयुर्वैदिक पद्धति से भी लोगों का उपचार किया गया, साथ ही गैर संचारी रोगों का स्क्रीनिंग भी किया गया।
शिविर में 82 मरीजां का इलाज किया गया, जिसमें आयुर्वेद के 38 मरीज, नेत्र जांच 13 जिसमें मोतियाबिंद के संभावित मरीज 03 एवं चश्मा जांच 07 मरीज, बलगम जांच हेतु 02, ब्लड प्रेशर के 06, डाइबिटीज के 01 एवं 03 मरीजों की मलेरिया जांच किया गया, जिसमें से 01 मरीज पी. एफ. पॉजिटिव पाया गया। संभावित कैंसर एवं एक्स्ट्रा पल्मोनरी टी.बी. के 01 मरीज, गर्भवती जांच 03 जिसमें से 01 खतरे के लक्षण वाली, गर्भवती माता में खून की कमी 03 मरीज, अनियमित महावारी 02 मरीज और बवासीर के 01 मरीज का ईलाज शिविर में किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच लीलेश्वरी दुग्गा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश धुव्र सहित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।