कांकेर/बस्तर मित्र।
गोंडवाना युवा प्रभाग सर्कल अरौद ब्लॉक चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर का गठन मंगलवार को गोंडवाना भवन बाड़ाटोला में गोंडवाना समन्वय समिति एवं ग्रामीण मुड़ादार, सामाजिक पंच व लया-लयोर की उपस्थिति में किया गया ।
जिसमें अध्यक्ष मुकेश कुमार जुर्री, उपाध्यक्ष मनोज पड़ोटी, कु. पूर्णिमा कावड़े, सचिव मनीष कुमार सोरी, सह-सचिव कु. अंजू सलाम, कोषाध्यक्ष दिगंबर जुर्री, सहकोषाध्यक्ष उत्तीमा कोमरा, सलाहकार सुभाष मरकाम, मनिता कोड़ोपी, विकास कुमार कुंजाम को सबकी सर्वसम्मति से चुना गया । इस अवसर पर समाज के प्रमुख सियान परगना मांझी श्रवण दर्रो, घनश्याम जुर्री, गंगाराम जुर्री, रत्तेराम जुर्री, संतोष शोरी, परमानंद शोरी, शिवचरण कोडोपी, जगमोहन दर्रो, बिहारी कुंजाम, रोशन नेताम, हेम मंडावी, धीरज मंडावी एवं समाज के सक्रिय युवा राकेश दर्रो, निकेश दुग्गा, डिगेश्वर मंडावी, देवेंद्र कुंजाम, डोमेन्द्र दर्रो, विकास मंडावी व सभी लया-लयोर उपस्थित थे! अंत में परगना मांझी ब्लॉक चारामा तिरुमाल श्रवण दर्रो ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन का महत्व बताया और सभी को शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया । साथ ही सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संदेश दिया कि आप सभी समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान कीजिए ताकि समाज के स्तर को हम ऊंचा उठा सके! ज्ञात हो कि सर्कल स्तर पर गोंडवाना युवा प्रभाग का गठन लगभग 07 साल के बाद हुआ है और 28 मई दिन शनिवार को ब्लॉक स्तर पर व 29 मई दिन रविवार को जिला स्तर पर गोंडवाना युवा प्रभाव का गठन होना है।