बस्तर संभाग

ग्राम पंचायत कुर्री एवं घोड़दा में जन चौपाल आयोजित समस्याओं का निराकरण कराने पहुंचे ग्रामीणजन . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

विकासखंड भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत कुर्री एवं घोड़दा में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव की उपस्थिति में जन चौपाल आयोजित की गई। जनचौपाल में ब्लॉक स्तर के सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मांग एवं समस्या सम्बंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसका निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की पहल से गांवो में जन चौपाल आयोजित की जा रही है। लोगों की मांग एवं समस्या का निराकरण करने ब्लाक स्तर के सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी मांग संबंधी आवेदन जनचौपाल में प्रस्तुत करें, ताकि विधिवत समस्या का निराकरण किया जा सके।

जन चौपाल को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एन.आर. नेताम एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कवाची ने भी संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि पीएम किसान ई-केवाईसी, वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को केसीसी खोलवाने व राजस्व केसीसी रकबा में वनाधिकार पट्टा के रकबा को जुड़वाने अपने क्षेत्र के लेम्पस एवं बैंकां में आवश्यक दस्तावेज सहित शीघ्र आवेदन करें , ताकि अगामी खरीफ मौसम में किसान खेती कार्य करने लेम्पस से खाद, बीज, नगदी का दायरा बढा़ सकें।

उन्होंने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के अलावा अन्य लाभकारी फसलों को लेने के लिए प्रेरित किया। जन चौपाल कार्यक्रम में सरपंच अनसुईया गोटा, उपसरपंच राकेश गावड़े, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार उर्वसा, जनपद सीईओ कावेरी मरकाम, नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी, सब इंजीनियर एसके खान, कुलदीप साहू, पटवारी हरिशंकर ठाकुर, पंचायत सचिव भारती पिस्दा, ग्राम पटेल भंवर सिंह मंडावी, हुकुम साहू, देशीराम दर्रो, माखन ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top