बस्तर संभाग

पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समर कैम्प में नीति आयोग व हर घर जल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन से सम्बंधित गतिविधियों द्वारा 05 जून तक पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बच्चों से समर कैंप में चल रही गतिविधियों के बारे में चर्चा की व उनसे अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगाने एवं उस पेड़ को पानी देने तथा उसको सुरक्षित रखना सभी नागरिको का कर्तव्य बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर साहू ने बच्चों के उत्साह की सराहना की साथ ही इको क्लब के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर आगे आने का आग्रह किया। प्रोग्राम मैनेजर आकांक्षी जिला कार्यक्रम अमित गोर ने इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम केवल एक पृथ्वी पर अपने विचार रखते हुए आने वाले समय मे वन व जल के महत्व के बारे में बताया साथ ही बच्चों को पेड़ लगाने के फायदे बताये।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने उपस्थित सभी बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों से पर्यावरण संरक्षण व कचड़ा न फैलाने की शपथ दिलाई एवं इसके पश्चात सभी अतिथियों द्वारा स्कूल कैंपस में पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम का संचालन समर कैंप के संयोजन संजीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य रचना श्रीवास्तव व अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।

इस बार विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 120 देश मिलकर हमारे पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने व उसके संरक्षण व संवर्धन में किये गए प्रयासों को एक साथ एक मंच पर रखा जाएगा। इसी उपलक्ष्य में नीति आयोग व जल जीवन मिशन ने पर्यावरण सप्ताह मानने का निर्णय लिया है, जो 26 मई से 5 जून तक चलेगा।

इन दौरान कांकेर जिले में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, गांधी फेलोय नीति आयोग शिवम मिश्रा व सुजीत गेडाम द्वारा किया जाएगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top