बस्तर संभाग

युवती को बहला-फुसला भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा, के त्वरित निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखनाथ बघेल के मार्गदर्शन पर, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लोहत्तर, निरीक्षक भीषेन पिस्दा के नेतृत्व में थाना लोहत्तर के अपराध क्र. 09/2022 धारा 363 भादवि के अपहृता व सदेही आरोपी की पत्ता तलाश हेतु सायबर सेल कांकेर के द्वारा प्रदाय संदेही आरोपी के टॉवर लोकेशन के आधार पर हमराह आरक्षक क्रमांक 865 पवन कुमार सोम एवं पीड़िता के पिता सोहन कल्लो के साथ दिनांक 23.04.2022 को रवाना होकर थाना भसीराबाद जिला मेड़चल (तेलंगाना राज्य) पहुच कर थाना से स्टाफ लेकर रवाना होकर देवेन्द्र कालोनी कोमपल्ली पहुंच कर संदेही आरोपी के मोबाईल टॉवर लोकेशन पर दबिश देकर अपहता का पता तलाश किया गया।

जो अपहृता वालिका ग्राम कोमपल्ली देवेन्द्र कालोनी थाना भसीराबाद जिला मेड़चाल (तेलंगाना राज्य) में संदेही महेश सलाम पिता इतवास राम सलाम उम्र 26 वर्ष साकिन बोरिया थाना खड़गांव जिला राजनांदगांव के साथ किराये के मकान में मिला जिससे अपहृता व आरोपी को पकड़कर थाना लोहत्तर लाया गया जिसे गवाह 01. सोहन कल्लो पिता मंगतु राम कल्लो उम्र 35 वर्ष ग्राम नयापारा गुड़फेल 02. पवन कुमार सोम पिता बी पी. सोम उम्र 39 वर्ष याना लोहत्तर के समक्ष दस्तायाब कर मौके पर दस्तायाबी पंचनामा तैयार किया गया तथा संदेही महेश सलाम को घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया।

जिसने पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर जबरदस्दी लगातार बलात्कार करना कबूल किया जिससे आरोपी महेश सलाम को गिरफ्तारी का कारण बताते हुऐ दिनांक 25.05.2022 को 17.00 बजे विधिवत गवाह उदयराम पुरामें पिता बुधराम उम्र 25 वर्ष ग्राम गुड़फेल, उदेराम कल्लो पिता भादूराम कल्लो उम्र 32 वर्ष ग्राम गुड़फेल के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई बाद न्यायिक रिमाण्ड पर अभिरक्षा में भेजा गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top