कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् दिये गये अधिकारों का उपयोग करते हुए श्रीरामनगर कांकेर निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद फरीद की मनकेशरी बांध में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित मोहम्मद अजीज खान के लिए चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार कांकेर के द्वारा हितग्राही के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।