बस्तर संभाग

पुलिस के साथ हुए मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ( आईपीएस) के दिशा निर्देशन , एएसपी पखांजूर धीरेन्द्र पटेल सर व एसडीओपी पखांजूर रवि कुमार कुजूर सर के मागदर्शन में विशेष टीम गठित कर पतासाजी कर धर पकड़ किया गया दोनो प्रकरण के नामजद 06 आरोपी (१) प्रभात हलदार उर्फ बंटी पिता प्रदीप उम्र 27 वर्ष निवासी पीवी 25 हाल मुकाम पुराना बाजार पखांजूर, (२).महीम उर्फ महेन्द्र विश्वास पिता स्व मुकुंद हालदार उम्र 31वर्ष निवासी पीवी 25, (३)साजन साना पिता विजय साना उम्र 22 वर्ष निवासी पीवी 31, (४)तरुण हलदार पिता स्व अतुल चंद्र उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड न 06 पखांजूर ,(५)गोविन्द कुंडू पिता निकुंज कुंडू उम्र 61 वर्ष वार्ड न 06 पखांजूर,(६)साहिल मजुमदार पिता शंभू मजुमदार उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड न 05 पखांजूर को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा जा रहा है l

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27/5/2022 को अभिजीत मुखर्जी पिता अरुण मुखर्जी पखांजूर द्वारा अपने भाई के साथ थाना आकर बताया कि घोड़ा चौक स्थित अपने दुकान के पास के 5-6 व्यक्ति अतिक्रमण हटवाने की बात को लेकर मारपीट कर रहे थे कि वह बचकर थाना आया है व उसके पिता के साथ अभी भी मारपीट कर रहे है कि सूचना पाकर तत्काल थाना में उपस्थित 03 आरक्षक पैट्रोलिंग पार्टी को सूचित कर मौके पर जाकर बीच बचाव करने लगे इसी बीच चार लोगों के द्वारा आर संदीप कुमार जैन के साथ तू क्या बचाने आया है कहते हुए अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने लगे तभी पेट्रोलिंग पार्टी वहा पहुंची और मामला को शांत कराया तथा पुलिस जवान व अन्य आहतो को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पखांजूर भेजा गया।

प्रार्थी अभिजीत मुखर्जी के रिपोर्ट पर थाना पखांजुर में अपराध क्रमांक 63/22 धारा 307, 147,148,149 भादवि आरोपी गण प्रभात हालदार, महेंद्र विश्वास ,साजन साना,गोविंद कुंडू, तरुण हलदार, शंभू का बेटा कुल 06 आरोपी के खिलाफ प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया तथा मौके पर उपस्थित आरक्षक दिलीप सलाम के रिपोर्ट पर पुलिस के साथ हुए मारपीट के मामले में अपराध क्रमांक 64/22 आरोपी गण प्रभात हलधर, महिम विश्वास,साजन साना, तरुण हलधार के खिलाफ अपराध क्र 64/22 धारा 307 332, 353,186,34 भादवि का अपराध कायम किया गया है।

उक्त घटना में अभिजीत मुखर्जी, अरुण मुखर्जी तथा तीन आरक्षक संदीप जैन,दिलीप सलाम, व इंद्रजीत को चोट लगने पर मुलाहिजा कराया गया है l आरक्षक संदीप कुमार जैन के सिर, कमर, छाती में गंभीर चोट आने से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top