छत्तीसगढ़

विकास प्रदर्शनी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशीप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धि के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी से लोगों को उपयोगी जानकारी मिल रही है। 20 मई से 28 जून तक चलने वाली यह विकास प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। इस विकास प्रदर्शनी में लोक कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को फोटो एवं ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसे देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक सहित सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं।

इसी कड़ी में आज विकास प्रदर्शनी को देखने कबीरधाम जिले के पंडरिया, कवर्धा, बोडला और सहसपुर लोहारा इलाके के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे थे। सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। गौरतलब है कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए यह प्रदर्शनी स्थल सेल्फी जोन बन गया है। विकास प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं और विगत साढ़े तीन साल के विकास कार्यों पर आधारित प्रकाशन सामग्री और ब्रोशर भी वितरित किया जा रहा है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top