
कलेक्टर चन्दन कुमार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कांकेर तहसील के ग्राम पाण्डरवाही निवासी 70 वर्षीय सुरूज बाई निषाद की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित चमरू निषाद और चन्द्रहास निषाद के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं।
स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार कांकेर के द्वारा हितग्राही के बैंक खाता में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।