कांकेर/बस्तर मित्र।
हाल में ही जिला बलौदा बाजार शिवसेना जिला अध्यक्ष संतोष यदु उस साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया व शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रमुख के बारे में सिमगा टी आई द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर कांकेर शिवसेना जिला ईकाई द्वारा कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी कांकेर के द्वारा राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
संतोष यदु को रिहा कराने व सिमगा टी आई को बर्खास्त करने की मांग पर शिवसैनिको ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए। प्रदेश सचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि बलौदाबजार जिलाध्यक्ष के साथ जो दुरव्यवहार सिमगा टीआई साहब ने किया और प्रदेश प्रमुख के प्रति जो बेतुका बयान दिए जिसको लेकर शिव सैनिकों में आक्रोश है उसको बर्खास्त करने व उनके द्वारा माफी मांगे जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा व संतोष यदु को पुलिस पर पत्थरबाजी व मारपीट करने का जो आरोप लगाए हैं वे झुठे है। हुए एफआईआर निरस्त कर रिहाई की मांग की गई है।
अगर यदु की रिहाई नहीं करते तो जिले के साथ पुरे प्रदेश में प्रदर्शन जारी होगा। जिला महासचिव व्यासयदु ने बताया कि बलौदाबाजार जिले में संतोष यदु जनहितैषी संघर्षों के नाम से जाना जाता है व उनके जनहितैसी कार्य से उनका लोकप्रियता क्षेत्र में बड़ने के कारण यह साजिश किया गया, जो निराधार है,जिसका निष्पक्ष जांच कर दोषी टी आई पर कार्यवाही करने की मांग किया गया,जिसमे प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा अध्यक्ष महेश वासुदेव जिला उपाध्यक्ष चंद्र मोहन शर्मा ,जिला महासचिव व्यास यदु, युवा सेना सचिव मोहन मिश्रा, सचिव श्रीकांत उसेंडी, संत पटेल चारामा ब्लॉक सचिव राजकुमार साहू भानूप्रतापपुर नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव हर्ष शर्मा व अन्य पदाधिकारी एवं शिव सैनिक उपस्थित थे।