बस्तर संभाग

अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज कांकेर द्वारा प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज कांकेर द्वारा प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। चुंकि लगातार कोरोना के प्रभाव के कारण प्रशिक्षण नहीं किया गया है, परन्तु विद्यार्थियों के मांग पर परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। अभी व्यापम द्वारा लगातार परीक्षा जिया जा रहा है जिसमें बहुत सारे विद्यार्थियों को जानकारी के अभाव से काफी समस्या हो रही है और बहुत से विद्यार्थी परीक्षा देने से वंछित भी हो रहें है जिसे देखते हुए यह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।

समाज द्वारा अपील किया गया है कि इस कार्यशला में अधिक से अधिक विद्यार्थी शामिल हो और परीक्षा की तैयारी करें। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में पी.ए.टी., पी.व्ही.टी. और व्यापम के प्रतियोगी परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और ओ.एम.आर. की बारीकियों को विद्यार्थियों को सिखाया जायेगा। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा में सरलता होगी और प्रश्नों को आसानी से हल कर पायेगें।

प्रशिक्षण कार्यशाला में बैठने के लिए विद्यार्थियों को अपना पंजीयन करवाना होगा, पंजीयन की अंतिम तिथि 3जून दोपहर 2बजे तक अपना कॉपी अड्डा, कन्या महाविद्यालय चौक अलबेलापारा कांकेर और नीरज डिजिटल प्रिंट सालूसन, युनियन बैंक के सामने टिकरापारा कांकेर के दुकान में जाकर या मों. न. 7587224331, 7879589156 में कॉल करके किया जा सकता है।

प्रशिक्षण कार्यशाला अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज सामाजिक भवन, बाईपास रोड़ बरदेभाटा कांकेर में 4 जून दिन शनिवार को सुबह 10ः30 बजे प्रारम्भ होगा, जिसमें पंजीकृत विद्यार्थियों को अपना व्यापम का प्रवेश पत्र, आई डी कार्ड, मास्क, पेन और पानी की बाटल लेकर समय पर उपस्थित होना होगा। जहाँ पर उन्हे ओ.एम.आर. की जानकारी के साथ परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी हल करवाया जायेगा। समस्त जानकारी प्रशांत देहारी द्वारा दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए मों. न. 7587224331, 7879589156 में संपर्क करें।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top