

केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के निवास कार्यालय में शनिवार को युवक कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक रखी गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोंडागांव जिले के प्रभारी सुशील मौर्य एवं सहप्रभारी अनीता उईके शामिल हुई केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बैठक में आए जिला कार्यकारिणी सदस्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की महत्वकांक्षी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी लगन के साथ कार्य कर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलवाने मैं अपना योगदान देने की बात कही इसके पश्चात युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व व कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क मार्ग पर पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किए व भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के द्वारा दिए गए अनर्गल टिप्पणी के विरोध में उसका पुतला दहन किया गया।

इस दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा है कि आज हमारे निवास में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की कांग्रेस पार्टी की रीति नीति व विचारधारा के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी जिसमें कोंडागाव जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी सुशील मौर्य शामिल हुए जिस प्रकार से एक मकान की आयु उसके नीव की मजबूती पर निर्भर करती है ठीक उसी प्रकार युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की मजबूत नीव है इसलिए हमने वह रणनीति बनाई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे युवा कांग्रेस के साथियों की मेहनत से कोंडागांव व केशकाल विधानसभा में हम 30 हजार से अधिक मतों से जीतकर आएंगे इस रणनीति को लेकर युवा कांग्रेस का प्रत्येक सिपाही गांव गांव में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देंगे और नए सदस्यों को जोड़ेंगे।

युवा कांग्रेस ने की एक बूथ 10 यूथ की शुरुआत युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोंडागांव जिले के प्रभारी सुशील मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी थी उसमें युवा कांग्रेस ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी आगामी विधानसभा चुनाव में भी पहले से बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा जिसके लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है हमने पूरे प्रदेश में एक बूथ 10 यूथ कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों से देश को हो रहे नुकसान छत्तीसगढ़ की सरकार महत्वकांक्षी योजना जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के बारे में भी बताया।
भाजपा के चिंतन शिविर में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा दिए गए बयान छत्तीसगढ़ भाजपा का एक कार्यकर्ता गण फूंक दे दो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बन जाएगी इस बयान पर पलटवार करते हुए सुधीर मौर्य ने कहा कि पहले तो डी पुरंदेश्वरी पहले कांग्रेस की ओर से सांसद जी कुछ प्रलोभन में आकर भाजपा में शामिल हो गई छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई जानता नहीं इसलिए सुर्खियों में बने रहने के लिए इस प्रकार की गलत बयान बाजी कर रही है कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता भाजपा के 10 कार्यकर्ताओं के बराबर है इसलिए भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी इस प्रकार की बयान बाजी ना करें दम है तो छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाकर दिखाएं इस दौरान योजना आयोग के सदस्य धनु राम मरकाम, बड़े राजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय लंगड़े, सहकारिता प्रकोष्ठ के कमलेश ठाकुर जफर आडवाणी , शाहनवाज खान ,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश सचिव कपिल कांत नाग, प्रदेश सचिव श्रीपाल कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता तरुण भौमिक, रितेश पटेल, पंकज नाग नंदू दीवान, रोहित कटारिया, रवि गोयल, शुभम राणा, रविंद्र दीवान ,आयुष कर, एवं सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।