बस्तर संभाग

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा जी के त्वरित निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखनाथ बघेल के मार्गदर्शन पर, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लोहत्तर, निरीक्षक भीषेन पिस्दा के नेतृत्व में थाना लोहत्तर के अपराध क्र. 04/2022 धारा 363,366,376,376 (2)(ड) मादवि. 4,5 पॉस्को एक्ट के अपहृता व संदेही आरोपी की पता तलाश हेतु सायबर सेल कांकेर के द्वारा प्रदाय संदेही आरोपी के टॉवर लोकेशन के आधार पर हम प्र. आरक्षक क्रमांक 423 दिलराम भास्कर, आर. 1319 लखन हिड़को एंव पीड़िता के पिता प्रभुराम कोमरा के साथ दिनांक 28.05.2022 को रवाना होकर संदेही आरोपी के मोबाईल टॉवर लोकेशन पर दबिस देकर अपहृता का पता तलाश किया गया ।

अपहृता बालिका बिलासपुर में संदेही अंकित कुमार देहारी पिता डमेश्वर देहारी उम्र 18 वर्ष साकिन लोडन्तर के साथ बिलासपुर तिफरा में किराये के मकान में मिला जिससे अपहृता व आरोपी को पकड़कर थाना लोहत्तर लाया गया । जिसे गवाह 01.प्रभुराम कोमरा पिता परसुराम कोमरा उम्र 40 वर्ष ग्राम लोहत्तर, 02. मनोज टाडिया पिता स्व. ब्रीज लाल टंडिया उम्र 34 वर्ष मीरागांव थाना मानुप्रतापपुर के समक्ष दस्तायाब कर मौके पर दस्तायादी पंचनामा तैयार किया गया तथा संदेही को घटना के संबंध में बारीकी से पुछताछ किया गया जिसने पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती लगातार बलात्कार करना कबूल किया।

आरोपी अंकित कुमार देहारी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुऐ दिनांक 29.05.2022 को 21.00 बजे विधिवत गवाह आनंद देहारी पिता श्रीराम देहारी उम्र 59 वर्ष ग्राम लोहत्तर, बुद्ध देव नाग पिता रामनाथ नाग उम्र 50 वर्ष ग्राम लोहत्तर के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई बाद न्यायिक रिमाण्ड पर अभिरक्षा में भेजा गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top