बस्तर संभाग

त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) जारी की गई है। जिले में सरपंच के 03 और पंच के 81 रिक्त पदों के लिए मतदान किया जायेगा। जारी कार्यक्रम अनुसार 03 जून शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 09 जून गुरूवार को अपरान्ह 03 बजे तक किया जायेगा। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) करने की तिथि 10 जून शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे से किया जायेगा। 13 जून सोमवार को अपरान्ह 03 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन अपरान्ह 03 बजे के बाद तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन प्रतीक आबंटन के तुरन्त बाद किया जायेगा।

28 जून मंगलवार को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान तथा उसी दिन मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना किया जायेगा। यदि आवश्यक हो तो तहसील एवं खण्ड मुख्यालय पर 29 जून बुधवार को अपरान्ह 03 बजे मतगणना किया जायेगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के लिए 30 जून गुरूवार को प्रातः 09 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में किया जायेगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top