शिक्षा

पीएटी एवं पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 05 जून को . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा 05 जून दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक पीएटी एवं पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उक्त परीक्षा में जिले के 1906 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री जी.एस. नाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है ।

उसका मोबाईल नम्बर 94242-74982 है तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उसका मोबाईल नम्बर 79749-97827 है। उक्त परीक्षा के लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, सेंट माइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय इन्दरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर तथा शासकीय शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top