बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री श्री बघेल का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

शुक्रवार को कांकेर विधानसभा क्षेत्र के अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्गूकोंदल पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल का निरीक्षण किया। उन्होंने दंत चिकित्सा वार्ड, रेडियोग्राफी रूम, नवजात शिशु देखभाल केन्द्र, प्रयोगशाला, पंजीयन कक्ष, औषधी वितरण केन्द्र, प्रसव वार्ड, टीकाकरण कक्ष, टी.बी. क्लीनिक, आईसोलेशन कक्ष आदि का निरीक्षण कर अस्पताल में ईलाज हेतु आये मरीजों से बातचीत कर हाल पूछा।

ज्ञात हो की दुर्गूकोंदल सीएचसी वर्ष 2017 में प्रारंभ किया गया था। यहाॅ पर 35 स्टाॅफ को नियुक्त किया गया है। जिसमें 07 डाॅक्टर, 12 स्टाॅफ नर्स, 03 लैब टेक्नीशियन सहित ड्रेसर, रेडियोग्राफर, वार्ड आया, वार्ड बाय एवं स्वीपर की भी नियुक्ति की गई है। कोरोनाकाल में दुर्गूकोंदल सीएचसी के कर्मचारियों द्वारा लोगों की सेवा की गई थी। यहाॅ पर कोरोना के मरीजों के लिए 08 ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित 29 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर के साथ कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड एवं कोविड केयर सेंटर बनाया गया था।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top