

जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना गंगालूर से दिनांक - 5.9.2021 को डीआरजी एवं थाना गंगालूर की टीम सावनार, तोड़का, कोरचोली, पालनार की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान पालनार के जंगलों से *माओवादी दारा ताती उफर् सक्कु ताती(DKAMS) पिता जुंगी ताती उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया साकिन पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया । जिस पर छ0ग0 शसन की ईनाम नीति के तहत् धारित पद पर 1.00 लाख का ईनाम घोषित है । पकड़ा गया माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर मेें:- 1. दिनांक 9.11.2014 को पालनार गुण्डापारा के समीप आईईडी ब्लास्ट करने की घटना मे शामिल जिसमें 01 आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था । 2. दिनांक 06.09.2016 को तोड़का के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुये मुठभेड़ में शामिल था जिसमें कोबरा 204 के एक जवान के सीने में गोली लगी थी । 3. दिनांक 6.8.2020 को मुनगा-सावनार के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की घटना में शामिल। 4. 24.4.2021 को उप निरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर 04 स्थाई वारंट भी लंबित है । थाना गंगालूर में गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध वैधानिक कायर्वाही कायर्वाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।