बस्तर संभाग

बच्चों के साथ बच्चे बने मुख्यमंत्री . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह अंदाज है कि वो जिनके बीच होते हैं, उन्हीं की तरह अपनी शैली अपना लेते हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल हर वर्ग के बीच चहेते हो जाते हैं। ऐसा ही नजारा आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान कांकेर विधानसभा के ग्राम बादल में देखने को मिला। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम बादल में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान नन्हे बच्चों को देखकर उनके बीच जा पहुंचे और बच्चों से किसी छोटे बच्चे की तरह ही उनकी शैली में बातचीत करने लगे। मुख्यमंत्री के इस तरह के अंदाज से आंगनबाड़ी में मौजूद बच्चे भी सहज हो गए और खुलकर उनसे बातचीत की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बच्चों से बातचीत करने के दौरान आंगनबाड़ी में पढ़ाई को लेकर भी जानकारी ले ली। उन्होंने बच्चों से छत्तीसगढ़ी में बातचीत करते हुए पूछा कि आंगनबाड़ी में क्या-क्या पढ़ाया जाता है। इस दौरान एक बच्ची ने बिना झिझक उन्हें एबीसीडी सुनाई। इसके अलावा बच्चों ने मुख्यमंत्री को कविताएं और गीत भी सुनाए। नन्हें बच्चों को सुनकर मुख्यमंत्री ने खुद ताली बजाते हुए वहां मौजूद लोगों से तालियां बजवायीं और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया और संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी भी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top