बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री ने कोदागांव में ग्रामीण कृषक गिरवर साहू के घर पर उनके साथ पंगत में बैठकर किया भोजन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

मुख्यमंत्री ने कोदागांव में ग्रामीण कृषक श्री गिरवर साहू के घर पर उनके साथ पंगत में बैठकर किया भोजन। घर के द्वार पर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार चौक पुराए पीढ़े पर तिलक लगाकर और शॉल श्रीफल भेंटकर मुख्यमंत्री का परिवारजनों ने स्वागत किया। भोजन में गुड़ और आम से बना आम गुरामी, करेला भरवा, जिर्रा भाजी दाल, उड़द दाल का बड़ा, रोटी, चावल, दही, भिंडी और टमाटर की चटनी परोसा गया। गिरवर के घर में मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों से मुलाकात की और घर की महिलाओं को साड़ी भेंट की, नन्हे होशित को दिया तोहफा।

बालक प्रवीण ने मुख्यमंत्री को मधुरस से बना व्यंजन लोकटी भेंट किया। गिरवर साहू कृषक हैं, जिनके पास 12 एकड़ का खेत है। उनके परिवार में गिरवर के अलावा 05 और सदस्य है, जिसमें पुत्र एवं पुत्र वधु शासकीय सेवा में कार्यरत है तथा पोता-पोती आंगनबाड़ी तथा पहली कक्षा में अध्ययनरत है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



1 Comments

संदीप कुमार नेताम 2 years, 6 months

बहुत ही बेहतरीन और परंपरागत तरीके से माननीय मुख्यमंत्री महोदय भोजन करते हुए।


Leave a Reply

Scroll to Top