कांकेर/बस्तर मित्र।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग में भेट-मुलाकात के दौरान 03 जून को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर पहुंचे थे। समाज प्रमुखों से भेंट-मुलाकात के दौरान तुड़गे निवासी मोतिराम मैतिल ने मुख्यमंत्री से भेंट किया और अपनी समस्या बताया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर चन्दन कुमार को मोतिराम की समस्या को निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को मोतिराम की समस्या का निराकरण कराने के लिए निर्देश दिया गया। निर्देशन के परिपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने ग्राम तुड़गे पहुंचकर मोतिराम को फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना रायपुर कृत्रिम अंग पैर का नाप दिलाने के लिए अपने साथ ले गये तथा कृत्रिम अंग लगाने के लिए उनके पैर का नाप ली गई, तत्पश्चात उनके गांव में उन्हें वापस उनके घर पहुंचा दिया गया है। एक माह पश्चात कृत्रिम पैर तैयार हो जायेगा तब उन्हें पुनः रायपुर ले जाकर उनके पैर कृत्रिम अंग लगवाया जायेगा।