कांकेर/बस्तर मित्र।
कांकेर विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोदागांव में 05 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा भेंट मुलाकात आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी लिया जा रहा था। इस दौरान दिव्यांगजन रामेश्वर साहू पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना दुखड़ा सुनाया तथा आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करने की जानकारी दी गई।
उनके आग्रह पर प्रदेश के मुखिया ने कलेक्टर चन्दन कुमार को शीघ्र ट्राई साईकिल दिलवाने के लिए निर्देशित किये। जिसके परिपालन में कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए चार दिवस में ही ग्राम कोदागांव में रामेश्वर साहू के घर पहुंचकर जनपद सदस्य रेशमा केसरी, सरपंच पंचूराम नायक सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में बैटरी चलित ट्राईसायकिल प्रदान किया गया।
बैटरी चलित ट्राईसायकिल मिलने से रामेश्वर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।