कांकेर/बस्तर मित्र।
अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज 18गढ़ कांकेर द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और तरेन्द्र भण्डारी समेंत समाज का आभार व्यक्त करते हुए समाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान समाज द्वारा एक विशेष समाज गौरव सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोग मिलकर मुख्यमंत्री और तरेन्द्र भण्डारी सहित समाज के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिये। विदित हो कि हल्बा समाज द्वारा सामाजिक भवन के जीर्णाेधार हेतु 50.00 लाख राशि का मांग पत्र मुख्यमंत्री के कांकेर प्रवास प्रस्तूत की गई थी।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 50.00 लाख की राशि घोषणा करने से समाज मे हर्ष की लहर दौड़ गई। इस ऐतिहासिक स्वर्णिम पल से समाज भावविभोर हो गया। उक्त कार्यक्रम समाज प्रमुखों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार धन्यवाद देते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाया। सभा में समाज उत्थान, कर्मचारी संगठन, युवा संगठन एवं कार्यशाला पर चर्चा की गई चर्चा में सभी प्रकोष्ठ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये। समाज द्वारा पिछले सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें समाज सहित अन्य समाज के बच्चों ने हिस्साा लिए, कार्यशाला में बच्चों को व्यापम, ओएमआर. की बारिकियों को बताया गया जिससे बच्चों को बहुत मदद मिली, और बच्चों को बहुत से महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कराया गया जिसमें से लगभग 60 प्रतिशत प्रश्न परीक्षा में पूछे गये थें, जिसमें बच्चो ने भी समाज को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसी की कार्यशाला प्रतिवर्ष होना चाहिए।
समाज अध्यक्ष दीवान ने कहां कि हमारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष संचालित होता है, अब हमारे मुख्यमंत्री ने जो राशि घोषणा किया है उससे निहित ही समाज द्वारा छात्रावास एवं शिक्षाप्रद कार्यशाला की व्यवस्था किया जायेगा, जिससे दुर अंचल के विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकें। समाज द्वारा आगामी कार्य योजना बनाया जावेंगा जिसमें सभी समाज के विद्यार्थी व जन समुदाय को लाभ मिल सकें।
इस अवसर पर तरेन्द्र भण्डारी, गढ़ अध्यक्ष प्रकाश दीवान, संभाग अध्यक्ष रामकुार देहारी, भागीरथी नाग, रामानंद कोसमा, पुनूराम प्रधान, नेमूराम कश्यप, प्रशांत देहारी, गिरवर गुरूवर, विजय कुमार नाग, कोमल नाग, डॉ नरेन्द्र राना, राजेन्द्र राना, यशवंत देहारी, विजय नाग, नेहरू लाल घरत, जोहन नाग, जनक राम गुरू, मुकेश राणा, पुनित राम राना, भरत राउतिया, जी आर सोम, जग्गु राम राना, कंकेश नाग, शत्रुधन समरथ, रंजित कश्यप, कुबेर प्रधान, लक्ष्मण प्रधान, अनिल नाग, अमेन्द्र नाग, चुम्मन नाग, नोहर नाग, प्रेमलाल नाग, गांडाराम नाग, राजा गावस्कर, असवन्ती भोयर, संध्या भोयर, बासन प्रधान, यसोदा प्रधान सहित समस्त हल्बा समाज उपस्थित रहा।