बस्तर संभाग

गांधी ग्राम कुलगाँव और आदर्श गौठान बेवरती में आवर्ती चराई का दिया गया प्रशिक्षण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

गांधी ग्राम कुलगाँव और आदर्श गौठान बेवरती में वन विभाग के द्वारा आवर्ती चराई वाले गौठान के अंतर्गत आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में सभी वनमंडल के डीएफओ, उपसंचालक कृषि एन.के. नागेश, सहायक संचालक कृषि सूरज पंसारी, हरीश नेताम, सुधीर दादोरिया, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक वैज्ञानिक डॉ कोमल केराम, एसएडीओ बी मेश्राम तथा एनजीओ के ट्रेनर द्वारा वन विभाग के समस्त एसडीओ, रेंजर एवं डिप्टी रेंजर तथा आवर्ती चराई के नोडल अधिकारियों को गोघन न्याय योजना में गोबर खरीदने से लेकर सम्पूर्ण एक्टिविटी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बेवरती और कुलगाँव गौठान का अवलोकन करवाया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top