कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के गार्डन में आम का पौधा लगाकर लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने का संदेश दिया। उन्होंने लगाये गये पौधों का संरक्षण करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये।
अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर जी.आर. नाग, एसडीएम धनंजय नेताम ने भी पौधारोपण किया, जिसमें आम, अमरूद, जामुन, आंवला, कटहल इत्यादि पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर होमगार्ड के कमांडेंट पुष्पराज सिंह, स्टेनो असलम सरवैय्या, रीडर डीआर मंडावी, प्रभारी अधीक्षक विनोद कुमार दाबड़े, नाजिर डी.एल. कौशिक सहित कलेक्ट्रेट के स्टाफ उपस्थित थे।