बस्तर संभाग

विधायक मनोज मंडावी के रेत उत्खनन पर पहुंचते ही रेत माफिया के होश उड़ गए . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कांकेर में रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन नकेल कसने में नाकाम साबित हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद कांकेर में कुछ दिनों तक प्रशासन ने रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की। लेकिन उसके बाद फिर रेत माफिया अपनी कारगुजारी में एक्टिव हो गया है। कांकेर में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है। अब रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने विधानसभा के चारामा इलाके में मौजूद रेत के अवैध खदान पर देर रात छापा मारा। वह दोपहर में भी मोटरसाइकिल पर बैठकर चारामा इलाके में पहुंच गए। मनोज मंडावी के पहुंचते ही रेत माफिया के होश उड़ गए। सभी अपनी गाड़ियां और जेसीबी मशीन छोड़कर फरार हो गए। मनोज मांडवी ने बताया कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रेत माफिया बिना फिट पास के सैकड़ों घन मीटर रेत की खुदाई नियमों को ताक पर रखकर कर रही है। मनोज मंडावी ने कहा कि अगर खदान की लीज रद्द नहीं होती है तो वह खुद धरने पर बैठ जाएंगे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top