कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आज विभिन्न समाज प्रमुखों की बैठक लेकर जिले में सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि कांकेर शांति प्रिय जिला है, जिसे बनाया रखा जावे। बाहर की घटनाओं का प्रभाव कांकेर जिले में न पड़ने देवे। सोशल मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी न की जावे। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है तथा जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली पोस्ट करेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने समाज के लोगों की बैठक लेकर समझाईश दे। कोई भी व्यक्ति समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास न करें। किसी की भावनाओं को आहत न किया जावे। किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई जावे। जिला एवं पुलिस प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा।
किराये में मकान देने वाले मकान मालिकों से अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाना में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की अपील भी उनके द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान भी चलाया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन बघेल, कांकेर एसडीएम व एसडीओपी तथा विभिन्न समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।