कांकेर/बस्तर मित्र।
नगर सेना के सहायक उप निरीक्षक के.के. श्रीवास्तव, हवलदार पीलाजी यादव, नायक रणबीर शोरी एवं 30 जवानों के द्वारा आज दुधावा जलाशय में जिला सेनानी पुष्पराज सिंह की उपस्थिति में बाढ़ से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया, साथ ही बाढ़ से बचाव सामग्रियों का परीक्षण भी किया गया।