
न्यू नारायण कीड़ा समिति कांकेर कांकेर के द्वारा शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में दिनांक 5 मई 2022 से 15 जून 2022 तक कुल 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन फुटबॉल एवं कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन आज खेल युवा कल्याण विभाग के सभागार में माननीय सुरेंद्र कुमार वैद्य अपर कलेक्टर के मुख्य अतिथि में एवं आबिद खान खेल अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रति दिवस सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक एवं शाम 6:00 से 7:00 तक कुल 130 बच्चों ने प्रशिक्षक सतीश यादव, संतोष शर्मा, विजय नाग, दिनेश ठाकुर की उपस्थिति में अपने खेल विधाओं की कौशल विकास किया।
न्यू नारायण क्रीड़ा समिति के सचिव सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों को फुटबॉल एवं कराटे का प्रशिक्षण देकर ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सदुपयोग किया गया समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार वैद्य जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सराहनीय है बच्चों का खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास सहित विभिन्न कुशलता का विकास किया जाता है।
अपर कलेक्टर नन्हे मुन्ने बच्चों की उपस्थिति एवं उत्सुकता से गदगद हुए अपर कलेक्टर ने सैकड़ों बच्चों को खेल विधाओं का प्रमाण पत्र वितरित किया क्रीड़ा समिति के सचिव सतीश यादव ने प्रतिवेदन के साथ साथ खेल सामग्री प्रदान करने हेतु मांगपत्र सौंपा।
आज के समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश यादव ,दिनेश ठाकुर, विजय नाग, संतोष शर्मा, कुशलानंद गजबल्ला,वाजिद खान , निपेन्द्र ठाकुर, योगेंद्र बेस, शेखर पटेल, प्रवीण,राकेश साहू,रजत सिंग,रियाज खान का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन कुशला नंद गजबल्ला के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन वाजिद खान ने किया।