बस्तर संभाग

आदिवासियों को इसाई घोषित करने का सर्व आदिवासी समाज ने किया खंडन . . .

कोण्डागांव/बस्तर मित्र।

सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई कोण्डागांव के अध्यक्ष बंगाराम तय सोढ़ी ने विगत दिनों से गिरोला ग्राम के उच्च प्राथमिक शाला में पदस्थ आदिवासी शिक्षक को बजरंग दल के द्वारा इसाई घोषित कर विभिन्न सोशल मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसका सर्व आदिवासी समाज खंडन करता है एवं इन दलों की घोर निंदा करता है। सबकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएनए रिपोर्ट और कैलाश व अन्य विरूध महाराष्ट्र राज्य के प्रकरण में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदिवासियों को भारत देश का मूल निवासी कहा है तथा शेष लोगों को प्रवासियों का वंशज कहा है जिला कोण्डागांव में भी प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे संस्कृति टकराव हो रही है। प्रवासियों को आदिवासियों के धर्म संस्कृति के बारे में जानकारी नहीं होने से हमें कभी हिन्दू बताया जाता है, कभी इसाई बतायो जाता है जबकि आदिवासी ना तो हिन्दू है ना इसाई धर्म से ताल्लुक रखता है। आदिवासी समुदाय धर्मों के अस्तित्व के आने से पूर्व से ही अपनी वैभवशाली रूढ़ि प्रथा एवं पारंपराओं से जीवन जीते आ रहे है और इन वैभवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे।

आदिवासी के जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार अन्य धर्मों जैसे इसाई धर्म, हिन्दू धर्म से बिल्कुल अलग है। आदिवासियों से द्वेष भावना से प्रवासी उन्हें वनवासी गिरीजन इत्यादि संज्ञा से संबोधित करतें है। प्रवासियों के आगमन से आदिवासियों की संस्कृति को खतरा उत्पन्न हो गई है जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है। बस्तर जैसे अनुसूचित क्षेत्र में प्रवासी लोगों की बढ़ती सख्या आदिवासियों की रूढ़ि प्रथा व संस्कृति में खतरा दिनों दिन उत्पन्न होता जा रहा है। आदिवासियों की वैभवशाली संस्कृति पर संक्रमण फेलता जा रहा है और आदिवासी अपने संस्कृति को छोड़कर अन्य संस्कृति को अपनाने को मजबूर हो रहे है सर्व आदिवासी समाज इन जैसे संस्कृति संक्रमणकारी दलों को अनुसूचित क्षेत्रों में असंवैधानिक प्रवेश की भी निंदा करते है। इन जैसे तथा कथित धार्मिक संगठनों के द्वारा बस्तर संभाग में भोली भाली आदिवासियों की सौन्दर्य को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आदिवासी समाज प्रशासन से यह मांग करता है कि इन प्रवासी संगठन की निगरानी व पुलिस वेरिफिकेशन करने की मांग करता है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top