बस्तर संभाग

जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर ने धुम-धाम से मनाया स्थापना दिवस . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। 16 जून 2017 को बस्तर जिला से पृृथक होकर जिला सहकारी संघ कांकेर अस्तित्व में आया था। संघ मुख्यालय पोटाई प्लाजा कांकेर में संचालक मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया गया।

जिला सहकारी संघ मर्या कांकेर में स्थापना दिवस के साथ संचालक मण्डल की बैठक का आयोजन भी किया गया। संचालक मण्डल की बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से जिला सहकारी संघ सदस्यों की सर्वसम्मति से जिले के प्रत्येक गांव में पंहुचकर लोगों में सहकारिता के क्षेत्र में होने वाली सभी प्रकार की कार्य प्रणाली को प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुचानें का कार्य किया जा रहा है। बैठक में संघ के कर्मचारियों के निश्चित वेतन भत्ते एवं अग्रिम भुगतान के सम्बन्ध में चर्चा हुई साथ ही संस्था में कार्यरत कर्मचारियों के लिये सहकारिता विभाग द्वारा आदेशित सेवा नियम के तहत कर्मचारियों को सेवा पुस्तिका एवं पासबुक संधारित किये जाने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही आगामी आमसभा सहकारिता अधिनियम के तहत एक वर्ष के अन्दर किये जाने का प्रस्ताव के साथ-साथ अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल एजेंडे पर चर्चा समाप्त होने के बाद जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने उपस्थित सभी संचालक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।

राज्य सहकारी संघ के प्रतिनिधि के हैसियत से राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि जिले के सभी सहकारी संस्थाओं को जोड़ना एवं जिस काम को एक व्यक्ति पूर्ण नहीं कर सकता उसे मिलकर करना ही सहकारिता है। यदि हम सहकारिता की बात करते हैं तो हमारे तन-मन एवं धन में सहकारिता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष सियो पोटाई, प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई, संचालक सदस्य लखन सलाम, बुधराम कोरेटी, हेमलता परते, सोनसाय कावड़े, अहिमत दुग्गा, जागेश्वर देवांगन, सहकारिता निरीक्षक ए.आर नेताम, शिवभान सिंह ठाकुर, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, मोहनी साहू, रोशन आरा, गोमती सलाम, याश्मिन खान, इशाक अहमद, प्रबंधक किरण कावडे़, सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम, ऑपरेटर लक्ष्मी जुर्री एवं अन्य उपस्थित थे।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top