

कोण्डागांव नगरपालिका के सीएमओ सूरत सिदार के मार्गदर्शन नगर पालिका कि सफाई कर्मी नगर पालिका स्टाफ व गौठान के महिला समूह के द्वारा गौठान का वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाया जाए जिसमें महिलाओं की कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ रस्सी खींच डांस जैसे प्रतियोगिता का आयोजन कर गौठान की वर्षगांठ का केक भी काटे गए और महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया की कुंडा गांव गौठान की पहचान पुर छत्तीसगढ़ में पहचान दिलाएंगे सीएमओ सूरत सिदार द्वारा खेल प्रतिभागियों को इनाम वितरण किया गया और इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता रहेगा।