बस्तर मित्र न्यूज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन आज अपना 100वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर शनिवार सुबह पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने अहमदाबाद पहुंचे। बता दे, मां हीराबेन छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती है। PM ने अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर पूजा भी की।
प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने बताया कि हीरा बा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। वह 18 जून 2022 को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर गई हैं। पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के बाद पावागढ़ कालिका मंदिर के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी की पावागढ़ की काली मैया में बड़ी आस्था है और यही वजह है कि वे अपनी मां के उम्र के सौवें वर्ष में प्रवेश करने के खास मौके पर पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
पावागढ़ मंदिर के शिखर पर आज ध्वजारोहण भी होगा। कहा जा रहा है कि 500 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा। इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। पावागढ़ के मंदिर में मां काली की आंखों के ही दर्शन होते हैं। यहां पहुंचने के लिए पहले रोप-वे का सहारा लेना पड़ता है और इसके बाद 250 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।
इसके अलावा गुजरात के वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिसमें भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ शामिल है।
इसके अलावा पीएम मोदी आज 18 जून को वडोदरा में ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के अंतर्गत 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मोदी ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ (एमएमवाय) का राज्यव्यापी शुभारंभ करेंगे। गुजरात सरकार ने महिला की गर्भावस्था से लेकर मातृत्व के पहले 1000 दिनों तक माता और शिशु दोनों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने तथा उनकी पोषण स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य की सभी आदिवासी बहुल तहसीलों में ‘पोषण सुधा योजना’ को लॉन्च कर आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा।