कांकेर/बस्तर मित्र।
प्राथमिक शाला पेंड्रावन में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुँह मिठाकर एवं गणवेश वितरण कर प्रवेश उत्सव दिवस मनाया गया अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को स्वागत अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अभनपुर के सरपंच भाऊराम भास्कर उपसरपंच टेकेश्वर सिन्हा ग्राम पटेल घनाराम जैन ग्राम गायता नरेंद्र सिन्हा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गजानंद सिन्हा वार्ड पंच खिलेश्वरी सिन्हा, रमशीला सिन्हा, राजेन्द्र सिन्हा , किशनु नेताम,बालसिंग नेताम कुबेर सिन्हा सहित संस्था प्रमुख मनोज नेताम शिक्षक रोहित पटेल व पालकगण उपस्थित रहे ।