कांकेर/बस्तर मित्र।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गत दिवस छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के द्वारा हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने वाले प्रोत्साहन राशि (बोनस) राशि 2020 के वितरण का शुभारंभ किया।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के माध्यम से बनाये जा रहे गुणवत्ता परीक्षण लैब कांकेर तथा वर्ष 2022-23 में वन विभाग द्वारा नरवा विकास योजना अन्तर्गत किये गये निर्माण कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया । लाख विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र माकड़ी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग की व्यवस्था किया गया था।
उक्त वर्चुअल कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रबंधन संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित संजय शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही श्रीनिवासन राव, वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी, जिला युनियन के उप प्रबंध संचालक गणराज सिंह नेताम एवं समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे।